उत्तर मध्य रेलवे के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित: ये ट्रैन की गई रद्द
मथुरा-गोविन्दगढ़-अलवर-जयपुर-बाडमेर, भिवानी, प्रयागराज- बीकानेर, (रेलसेवाएं रद्द/आशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी)
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर पलवल-मथुरा रेलखण्ड के मध्य स्थित मथुरा जं. पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित
निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी रह रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- 1. गाडी संख्या 04171, मथुरा-अलवर रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
- 2. गाडी संख्या 04172, अलवर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
- 3. गाडी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
- 4. गाडी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
- 5. गाडी संख्या 19401, अहमदाबाद-लखनऊ रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
- 6. गाडी संख्या 19402, लखनऊ- अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 23.01.24 व 30.01.24 को रद्द रहेगी।
- 7. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद- गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 20.01.24, 25.01.24. 27.01.24. 01.02.24 व 03.02.24 तक रद्द रहेगी।
- 8. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर- अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24, 03.02.24 व 05.02.24 को रद्द रहेगी।
- 9. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
- 10. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.24 व 01.02.24 को रद्द रहेगी।
- 11. गाडी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलीपुत्र रेलसेवा दिनांक 24.01.24 व 31.01.24 को रद्द रहेगी।
- 12. गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.24 व 02.02.24 को रद्द रहेगी।
- 13. गाडी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा दिनांक 06.02.24 को रद्द रहेगी।
- 14. गाडी संख्या 04793, मथुरा- सवाईमाधोपुर रेलसेवा दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक रह रहेगी।
- 15. गाडी संख्या 04794, सवाईमाधोपुर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 28.11.23 से 06.02.24 तक रह रहेगी।
आशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- 1. गाडी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह गोवर्धन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा गोवर्धन-मथुरा के मध्य आशिक रद्द रहेगी।
- 2. गाडी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मथुरा-गोवर्धन के मध्य आशिक रद्द रहेगी।
- 3. गाडी संख्या 20489, बाडमेर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 26.11.23 व 03.01.24 से 04.02.24 तक (सोम व गुरू को छोड़कर) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- मथुरा के मध्य आशिक रद्द रहेगी। . गाडी संख्या 20490, मथुरा-बाडमेर
- 4 रेलसेवा दिनांक 27.11.23 व 04.01.24 से 05.02.24 तक (मंगल व शुक्र को छोड़कर) मथुरा के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मथुरा-जयपुर के मध्य आशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 03.01.24 से 04.02.24 तक प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगरा कैंट-मथुरा - अलवर-बांदीकुई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-अछनेरा-भरतपुर- बांदीकुई होकर संचालित होगी।
- 2. गाडी संख्या 12404/20404, बीकानेर- प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग बांदीकुई- अलवर-मथुरा-आगरार्केट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बांदीकुई भरतपुर-अछनेरा- आगराकेंट होकर संचालित होगी।
- 3. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 04.02.24 तक सियालदाह से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला- आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड भांडई-आगराकेंट होकर संचालित होगी व आगराकेंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- 4. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 11.01.24 से 05.02.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकेंट-भांडई- उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकेंट स्टेशन पर ठहराव करेगी। 5. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर- साबरमती रेलसेवा दिनांक 11.01.24, 18.01.24. 25.01.24 व 01.02.24 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला- आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड- भांडई -आगराकेंट होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- 6. गाडी संख्या 15270, साबरमती- मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 13.01.24, 20.01.24, 27.01.24, 03.02.24 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला- इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकेंट-भांडई-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकेंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- 7. गाडी संख्या 12217, कोचुवेली-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 08.01.24, 13.01.24, 15.01.24. 20.01.24, 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24 व 03.02.24 को कोचुवेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल- हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर- जयपुर- रींगस - नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी