आज करवाचौथ का व्रत रखेंगी महिलाएं जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

Nov 4, 2020 - 00:49
 0
आज करवाचौथ का व्रत रखेंगी महिलाएं जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

प्रेम, श्रद्धा, विश्वास और त्याग का पावन पर्व 'करवा चौथ' आज है, आज के दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नियां पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर उपवास करती हैं, वो आज पूरे दिन पानी का एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती हैं और शाम को 'करवा माता' और गणेश भगवान की पूजा अर्चना करती हैं और उसके बाद चन्द्रमा को अर्ध्य देने के बाद अपने पति के हाथों जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं, आज के दिन चांद का इंतजार बेसब्री से होता है लेकिन चांद है कि बादलों से लुका-छिपी खेलता रहता है इसलिए हम लाए हैं चांद के निकलने का टाइम , जिसे देखकर व्रत करने वाली महिलाएं आसानी से चांद के निकलने का वक्त जान सकती हैं और अपना उपवास तोड़ सकती हैं।

करवाचौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और शाम को चांद के उदय होने के बाद व्रत खोलती है इस व्रत में शिव परिवार सहित चंद्र देवता की भी पूजा की जाती है 
आइए जानते हैं इस व्रत के कुछ नियम
1. इस व्रत में कहीं सरगी खाने का रिवाज है तो कहीं नहीं है इसीलिए ही अपने परंपरा के अनुसार ही व्रत रखना चाहिए सरगी व्रत के शुरू में सुबह दी जाती है एक तरह से यह आपको व्रत के लिए दिनभर उर्जा देती है 
2.इस व्रत में महिलाओं को पूरा श्रृंगार करना चाहिए इस व्रत में महिलाएं मेहंदी से लेकर सोलह श्रृंगार करती हैं तथा पानी पीकर व्रत खोला जाता है लेकिन इसके पहले निर्जला व्रत रखा जाता है हर जगह अपने अपने रिवाजों के अनुसार व्रत रखा जाता है
3. करवों से पूजा इस व्रत में मिट्टी के करवों लिए जाते हैं उनसे पूजा की जाती है इसके अलावा करवा चौथ माता की कथा सुनना भी बहुत जरूरी है।
4.करवा चौथ की पूजा में भगवान शिव गणेश माता पार्वती कार्तिकेय सहित नंदी जी की भी पूजा की जाती है। 
6.पूजा के बाद चंद्रमा को छलनी से ही देखा जाता है और इसके बाद पति को भी उसी छलनी से देखते हैं।

 करवा चौथ का शुभ मुहूर्त संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर बुधवार शाम 5:34 से शाम 6:52 तक कहा जा रहा है कि चंद्रोदय श्याम 7:57 पर होगा

 

करवा चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त
करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020 को
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर को तड़के 03 बजकर 24 मिनट
चतुर्थी तिथ‍ि समाप्‍त: 05 नवंबर दिन गुरुवार को प्रात:काल 05 बजकर 14 मिनट पर
करवा चौथ व्रत का समय: 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
कुल अवधि: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट

करवा चौथ 2020:-'करवा चौथ' आज, जानिए आपके शहर में कब निकलेगा चांद

दिल्ली - रात्रि 08:12 बजे
पुणे - रात्रि 08:49 बजे
नोएडा - रात्रि08:12 बजे
कोलकाता - रात्रि 07:40 बजे
अपराह्न - रात्रि 08:22 बजे
मुंबई - रात्रि08:52 बजे
चेन्नई - रात्रि08:33 बजे
चंडीगढ़ - रात्रि 08:09 बजे
गुड़गांव - रात्रि 08:13 बजे
बेंगलुरु - रात्रि 08:44 बजे
हैदराबाद - रात्रि 08:32 बजे
अहमदाबाद - रात्रि 08:44 बजे
छत्तीसगढ़- रात्रि 8:32 बजे
राजस्थान- रात्रि 8:25 बजे
गुजरात- रात्रि 8:44 बजे
ओडिशा- रात्रि 7:55 बजे
पश्चिम बंगाल- रात्रि 7:45 बजे


like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................