सहरिया राजकीय पी जी महाविद्यालय कालाडेरा ने रचा इतिहास: इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग व बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में लगाई पदकों की झड़ी
चौमूं (जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़ ) 22 नवम्बर को महाराजा कॉलेज में राजस्थान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग व बेस्ट फिजिक (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता संपन्न हुई। आयोजनकर्ता व महाराजा कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रभू बेनीवाल के अनुसार सेठ आर एल सहरिया राजकीय पी जी कॉलेज, कालाडेरा से वेटलिफ्टिंग में पुरुष वर्ग में 73 किलो में पुष्कर राज जांगिड़ गोल्ड, 89 किलो में विकास जाट सिल्वर, मोहित जाट ब्रोंज,109 किलो में अग्नेश पंवार गोल्ड,109 प्लस किलो में पंकज यादव गोल्ड व महिला वर्ग में 49 किलो में काजल कुमावत ब्रोंज, 81 किलो में रिंकू कँवर गोल्ड, 87 किलो में अर्चना गोल्ड जीता। बेस्ट फिजिक में 75 किलो में कॉलेज के सत्यनारायण गुर्जर ने गोल्ड और 80 किलो में कालूराम जाट ने सिल्वर मैडल जीते। राजस्थान यूनिवर्सिटी से ऑब्जर्वर एन.आई.एस. वेटलिफ्टिंग कोच व सहरिया कॉलेज कालाडेरा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रामेश्वरलाल मीणा ने बताया कि इतिहास में पहली बार सहरिया कॉलेज की छात्र छात्राओं ने भाग लिया और वेटलिफ्टिंग व बेस्ट फिजिक में कुल 10 मैडल जीते। सहरिया कॉलेज के अग्नेश पंवार पुरुष में व अर्चना महिला में बेस्ट लिफ्टर भी बने। इतने मैडल लाने पर स्थानीय कालाडेरा कॉलेज के प्राचार्य एच. एन. मोर्य ने स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रामेश्वर लाल मीणा सहित पदक विजेता खिलाड़ियों और टीम मैनेजर रणजीत सिंह बुढानिया व डॉ. नीतू यादव को शुभकामनाएं दी। डॉ. मीणा के कॉलेज में आने के बाद खेल गतिविधियां बढ़ी है और पदक जीतने में भी कॉलेज अग्रणी रहा है। ग्रामीण अंचल से भी खेल में प्रतिभाएं सामने आ रही है। प्रतियोगिता के अंत में महाराजा कॉलेज के उप प्राचार्य ऋषिकेश मीणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।