सुमन शर्मा ने वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और अपनी 64kg भार वर्ग ऐ में विश्व की दूसरे नंबर की पहलवान बनी
चौमूं (जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़ ) रूस के (मॉस्को) में 17 से 19 नवंबर तक ग्रैपलिंग रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Grappling wrestling World Championship) का आयोजन किया गया था. इसमें सुमन शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता और 64kg कैटेगरी में विश्व की दूसरे नंबर की पहलवान बनी और मेडल आने पर पूरे परिवार में उत्साह मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर जशन मनाया। वहीं ग्रामीणों ने बेटी का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। सुमन शर्मा, सुपुत्री श्री रामनिवास शर्मा गांव फतेहपुर बेगस की रहने वाली है। और जैसा कि सुमन ने बताया है की इसी साल MDU University रोहतक (हरियाणा) में नेशनल का आयोजन किया गया था, जिसमें सुमन ने अपनी 64kg वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था और इससे पहले भी सुमन ने कुश्ती सीनियर नेशनल में राजस्थान स्टेट को कई बड़े मेडल दिए हैं। और यह अपनी वेट केटेगरी की राजस्थान की अच्छी पहलवान है जिसने अनेकों बार सीनियर नेशनल में राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व किया है। सुमन अपना कुश्ती का अभ्यास इंद्रदेव अकैडमी, रोहतक मैं मनजीत कोच के पास करती है और मनजीत कोच ने बताया है कि मास्को (रसिया) में आयोजित हुई वर्ल्ड रेसलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए सुमन ने काफी मेहनत की थी, जिसमें उसका सिल्वर मेडल आया और आगामी सीनियर नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और मेडल लेकर आएगी।