झड़प की सूचना पर पहुंच कवरेज कर रहे पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका
पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मांगरोल थाना अधिकारी ने मतदान करने जा रहे मतदाताओं को भी मतदान केंद्र पर जाते हुए खदेड़ा
मांगरोल, (बारां/ शफीक मंसूरी) मांगरोल थाना अधिकारी सहदेव मीणा द्वारा कुंज चौक पर हुई दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प की सूचना पर पहुंचने के बाद थाना अधिकारी द्वारा कवरेज कर रहे पत्रकार साथी हेमराज गुप्ता को मोबाइल से वीडियो बनाने से रोका और मोबाइल बंद करवा दिया। वहां से भाग जाने के लिए कहा इसके बाद ही पास में ही दूसरे पत्रकार साथी सुनील चोपडा को भी वहां से हटने और भाग जाने की कह कर धमकाया। मांगरोल थाना अधिकारी ने मतदान करने जा रहे मतदाताओं को भी मतदान केंद्र पर जाते हुए खदेड़ा तथा कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी वीडियो बनाने से रोका और गाड़ी में बिठाकर ले जाने की दी धमकी।
जबकि घटनाक्रम की जानकारी कंट्रोल रूम पर कवरेज कर रहे पत्रकार हेमराज गुप्ता द्वारा ही दी गई थी और उनकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने नेताओं को धमकाने के बजाय उल्टा पत्रकारों को ही धमकाया और अभद्र व्यवहार किया जिससे स्थानीय पत्रकारों में पुलिस के इस व्यवहार से भारी रोष व्याप्त हो गया और स्थानीय पत्रकारों ने तुरंत बैठक आयोजित कर निर्वाचन अधिकारी के नाम निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पहुंचने पर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने कवरेज करने से रोकने के मामले की शिकायत तहसील मुख्यालय पर जाकर तहसीलदार मंजूर अली दीवान को सोपा। इसके साथ ही मांगरोल के पत्रकारों द्वारा मांगरोल थाने में जाकर मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक पूजा को भी सारी घटना से अवगत कराया और थाना अधिकारी की शिकायत की। स्थानीय पत्रकारों ने मांगरोल थाना अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के मामले में और पत्रकारों को धमकाने के मामले में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर हटाए जाने की मांग की