तखतगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन
तखतगढ (बतकत खान) तखतगढ़ कस्बे आस पास ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही बादल छाए रहे। सूर्यदेव के दर्शन कम ही हुए। दोपहर को हल्का अंधेरा छा गया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बादलों की गर्जन और बिजली की चमक के साथ बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
पालिका क्षेत्र में भी रविवार दोपहर को बरसात हुई। बरसात के चलते सड़कें गिली हो गई। वाहन चालक संभलकर चलते नजर आए। अचानक मौसम बदलने से शादी- विवाह वाले घरों में खलल पड़ गया। कई जगह टेंट लगे थे जो बरसात से खराब हो गए। शाम तक बारिश रिमझिम ज़ारी रहा, आपको बता दे कि सुबह से ही मौसम बदला बदला सा लग रहा था जहाँ दोपहर होते होते हल्की बूंदाबांदी सुमेरपुर उपखंड के बिठीया , बलाना , कोसेलाव ,गोगरा , नयाखेड़ा , हिंगोला , पादरली तक भी इसका असर देखने को मिला।