झड़ायाँ नगर के निवासी डॉ. मानसिंह भावरिया ने गरीब के घर बिजली की रौशनी से किया उजाला
आईटी प्रकोष्ठ जाट महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ मानसिंह भावरिया की अनूठी पहल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना जिलाध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. मानसिंह भावरिया व महासचिव कैप्टन शीशराम बगड़िया सेफरागुवार ने कांवट घसीपुरा नाथ बस्ती में महिला विधवा मंजू देवी नाथ के चार महीनो से कटे घरेलू बिजली कनेक्शन के बकाया पैसे जमा करवा कर बिजली का कनेक्शन जुड़वा कर चार महीने बाद मंजू देवी के घर में बिजली की रोशनी का उजाला किया l घर में बिजली की रोशनी का उजाला होने पर मंजू देवी व बच्चों ने खुशी जाहिर की और राजस्थान जाट महासभा के सभी पदाधिकारीयों का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया lडॉ. मानसिंह भावरिया ने बताया कि कुछ रोज पहले महिला मेरे प्रतिष्ठान राज एक्स-रे लैब -कांवट पर बीमार होने पर खून जांच के लिए आई थी तब आपबीती बताई की पति की मौत के बाद कोई सहारा नहीं है बच्चे छोटे हैं बहुत परेशानी में हूं घर में अंधेरा रहता है l तब हम ने विद्युत विभाग के कर्मचारीयों से मिलकर जल्दी बिजली कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया और सफलता मिली मुझे भी बहुत खुशी है कि एक गरीब के घर में उजाला करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं आमजन से अपील करता हूं की सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए चाहे वो किसी भी रूप में हो,मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी ललित कुमार कैप्टन शीशराम बगड़िया सेफरागुवार कॉमरेड सुरेंद्र खोखर रमेश कुमार बड़सरा व नाथ बस्ती के लोग उपस्थित रहे |