शिक्षा से ही समाज का विकास संभव: बांदीकुई विधायक भाग चंद टांकडा
सकट (अलवर)
सकट कस्बे के टांकडा सैनी बास बड़ी-बाड़ी में सावित्री बाई फुले की जयंती के उपलक्ष में सैनी समाज की ओर से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक भाग चंद्र टांकड़ा थे। वही समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक कन्हैया लाल सैनी, एडवोकेट अल्का सैनी, पीड़ी सैनी, पार्षद अंजू बाला, लक्ष्मण प्रसाद रहे। समारोह की अध्यक्षता सरपंच मालती देवी सैनी ने की। समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भाग चंद टांकडा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।
विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए और शिक्षा के द्वारा अपने गांव समाज और देश का नाम रोशन करना चाहिए उन्होंने माता सावित्रीबाई फुले के पद चिन्हों पर चलने की बात कही। समारोह के दौरान गुढ़ाचंद्रजी के कलाकारों के द्वारा पद दंगल के माध्यम से धार्मिक व पौराणिक कथाओं के साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा माता सावित्री बाई फुले के छायाचित्र के समकक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान तहसील राजगढ़ व टहला परिक्षेत्र के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के 80 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सैनी समाज की ओर से अतिथियों का फूल माला और साफा पहनकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, मनोहर लाल सैनी, कैलाश चंद सैनी, बोदन लाल सैनी, सूरजमल सैनी, फूलचंद सैनी, राधेश्याम सैनी, प्रकाश सैनी, नन्नू सैनी, नरेश सैनी, गिला राम सैनी, कल्याण पंच, भगवत सैनी, केदार सैनी, शिवराम सैनी, जगदीश सैनी, रामनाथ सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- सकट राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट