पांच साल बाद खुला रास्ता कुड़ी परिवार के खिले चेहरे, बन्द रास्ते को खोलते हुए ग्रामीण
चौमूं (जयपुर / राजेश कुमार जांगिड़ ) ग्राम नांगल भरड़ा के दो परिवार रास्ते को लेकर कोर्ट में काट रहे थे चक्कर पीड़ित गोपाल कुड़ी ने 251 के तहत रास्ता लेने हेतु चौमूं उपखण्ड अधिकारी के सामने प्रार्थना पत्र पेश किया था। प्रार्थना पत्र में चौंमू उपखण्ड न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया जिसके बाद दिनांक 15 ,12, 2021 को रास्ते के बदले में डीएलसी रेट जमा करवाने का आदेश दिया और द्वितीय पक्ष ने एतराजताते हुए उपखण्ड न्यायालय के आदेश को राजस्व अपील प्राधिकारी जयपुर के समक्ष अपील पेश कर दी अब कोर्ट में दोनों पक्षों को तारीख पर तारीख मिल रही थी। रास्ते के विवाद के समाधान के लिए मुकेश जाट ने समाजसेवी कालूराम झाझडिया से मिला तो झाझड़िया ने कहा कि दोनों पक्षों से बात करके दोनों परिवारों की आपस में समस्या सुनकर मैं उपीड़ित परिवार को लेकर उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ से मिला और उपखण्ड अधिकारी को दोनों परिवारों की समस्या बताई तो उपखण्ड अधिकारी ने कहा की जो आदेश 2021 में हुआ था उसमें सुमन बनाम गोपाल के नाम से रिव्यू प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेश किया हुआ है। दोनों पक्ष राजीनामा पेश कर दे तो आपका समाधान न्यायालय में हो जाएगा फिर क्या था दोनों पक्षों ने मिलकर के राजस्व अपील प्राधिकारी न्यायालय जयपुर में चल रही अपील को वापस लिया और उपखण्ड न्यायालय चौमूं में राजीनामा पेश किया तो न्यायालय ने राजीनामा के आधार पर ग्राम नांगल भरड़ा के खाता संख्या एक में स्थित खसरा नंबर 3104/1925,3108/1947, 0.0660 , हेक्टेयर में गैर मुमकिन रास्ता व रास्ते के बदले में 3105/1937 मे 0.0330 हेक्टेयर खातेदारी भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का आदेश हुआ और न्यायालयआदेश के अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में भूमि का नामांकन भी खुल चुका है। और रविवार को रिकॉर्ड के अनुसार मौके पर रास्ता खोला गया इस दौरान समाज सेवी कालूराम झाझडिया, प्रहलाद जाट ,किशन लाल शेरावत, रमेश कुड़ी, ओमप्रकाश शेरावत, हनुमान सहाय रेवाड, सिंबू सिंह दादरवाल, गणेश शेरावत, मुकेश जाट, सहित सभी ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी का आभार जताया है।