मत्स्य यूनिवर्सिटी में 8 करोड़ रुपए के सामान खरीद के टेंडर को लेकर विवाद:वीसी पांडेय व वित्त नियंत्रक जैन में ठनी
अलवर ,राजस्थान
मत्स्य यूनिवर्सिटी के हल्दीना स्थित कैंपस में फिलहाल बने हुए प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन में कुलपति कक्षाएं संचालित करवाने के लिए इंटीरियर, आधारभूत संसाधनाें, फर्नीचर, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी सहित कई कार्याें के लिए टेंडर करवाना चाहते हैं और इसकी डीपीआर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार करवाई गई है।
मत्स्य यूनिवर्सिटी में 8 कराेड़ के सामान खरीद के टेंडर काे लेकर बवाल मचा हुआ है। पिछले तीन महीने से मचे इस बवाल कुलपति प्राे. शील सिंधु पांडेय ने वित्त नियंत्रक काे अविलंब कार्यमुक्त कर दिया है। मामले में वित्त नियंत्रक का आराेप है कि कुलपति यहां मनमानी कर रहे हैं और वे दबाव में खरीद के टेंडर करवाना चाहते हैं। फाइल पर प्राेक्याेरमेंट कमेटी के साइन नहीं हैं।
इधर कुलपति प्राे. शील सिंधु पांडेय का कहना है कि वित्त नियंत्रक वीसी के आदेशाें की अवहेलना करती हैं और उनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई। उन्हाेंने बाेर्ड ऑफ मैनेजमेंट के निर्णय काे चैलेंज किया। इसलिए यह कार्रवाई की गई। प्राेक्याेरमेंट कमेटी से साइन ताे करवाउं पहले एफसी तैयार ताे हाें।