अध्योध्या मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोपालगढ़ में विशाला शोभात्रा कलश निकाली गई , निमंत्रण मे अक्षत व पत्रक भेट किए गए
.कस्बागोपालगढ़में भगवान श्रीराम की अयोध्या में नव निर्मित गर्भ गृह में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामवासियो के लिए अक्षत-निमंत्रण पत्रक मंगल कलश यात्रा के माध्यम से देने के लिए विशाल रैली का अयोजन किया गया
पहाड़ी(डीग).कस्बा गोपालगढ़ में भगवान श्रीराम की अयोध्या में नवनिर्मित गर्भ गृह में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामवासियो के लिए अक्षत-निमंत्रण पत्रक मंगल कलश यात्रा के माध्यम से देने के लिए विशाल रैली का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रेध्य महान संत बाबा बालक दास जी महाराज के कर कमलो से अयोध्य से आऐ मंगल कलश व भगवान श्रीराम की चित्र के स मक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना से किया गया। गोपालगढ़ के विधालय परिसर में भव्यमंच पर राम का दरवार सजाया गया जिसमे श्रीरामदरवार एवभक्त श्री हनुमान जी व बानर सेना कीझांकी के दर्शन कराऐ गए। शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए आस पास के गांवो सहित कस्बे की महिलाऐ नऐ रंग बिरंगे परिधान पहन कर पहुची। मचं पर कस्बे व आस पास के विराजमान प्रबुध्द नागरिको का सम्मान भगवा दुप्पटा पहना कर किया गया।मंच से रामभक्तो ने विजय मंहामंत्र का सामुहिक जाप कराया।जिससे ध्वातावरण राममय हो गया। बाबा बालक दास ने शोभायात्रा मेंशामिल रामभक्तो को सम्बोधित करते हुए कहॉ कीहम सभी सौभाग्यशाली हेै क्योकि हमसभी के जीवन काल मे भगवान श्रीराम की गर्भ गृह मे प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हेै जिसके लिए आप सभी को श्रीराम की ओर से निमंत्रण आया। इन पीले चावलो को साधु संतो ने मंत्रोच्चारण से सिघ्द कर आपके पास भेजा इन्हे अपने मंन्दिर मे विराजमान करे। सभी समय मिले तो अयोध्या पहचुकर भगवान राम के दर्शनकर इन अक्षतो को सरयू नंदी मे प्रभाहित करने का संदेश दिया है।२२ जनवरी को दीपदान करनेघर में रसोई का नाम सीता माता के नाम रखने ,इस दिन जन्मे बच्चो के नामकरण भगवान श्रीराम के नाम पर रखने का आग्रह किया गया है प्रत्येक घर मे कीर्तन करने रंगोली आदि बनाकर मन्दिरो को सजाने कीबात कही गई है
विभिन्न मार्गो से निकाली शोभायात्रा
भगवान श्रीराम के जय घोष के साथ शौभा कलश यात्रा को रवाना किया गया।शोभायात्रा में रामदरवार , विवेकानंद ,बाल्मीकी , हनुमानभगवान ,बानरसेना आदि की झाकींयॉ सजाई गई।कलश शोभायात्रा रामलीला मेदान, एसबीआई बेैक, बस स्टेण्ड, मुख्यबाजार विभिन्न गली मोहॅल्ला होती निकाली गई।जिसमेंभक्त हाथो मे भगवा पताका हाथो मे लेकर श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहे थे।प्रसाद वितरण कियागया।कार्यक्रम की तैयारी में समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया ग्रामीण विकास सेवा समिति के द्वारा विशेष योगदान इस कार्यक्रम में रहा है
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नत्थन सिंह जी डागुर, हेमू जैन , मंगल पोडिया , अरुण गोयल , राजेश सोनी , हरगोविंद गुर्जर, विपुल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा , जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,भगवानदास पत्रकार, रोहताश ,डॉ.सतवीरसिह चोधरी पहाड़ी,विश्वहिन्दुपरिषद के जिलाअध्यक्ष भूरी सिह चोधरी , मंत्री विमलेश एडवोकेट, जिला प्रचारक शंकरजी ,जिला कार्यवाहा रामचरण जी यादव , अजय वीर गुर्जर, प्रमोद गुर्जर कुमार , राजपूत भगवान सिंह सरपंच , राजेंद्र बोरखेडिय़ा , कुंवर गुर्जर, विष्णु संडा , श्रीभान गुर्जर , ओमप्रकाश प्रजापत , पुष्पेंद्र चौधरी , नीरज पहलवान , तनु हालदेनिया , जोगिंदर सैनी , मंगल सैनी , नारायण गुर्जर , सत्तो गुर्जर, वीर सिंह सैनी , विष्णु काका , अमित खंडेलवाल , दीपक साहू , ओपी सैनी , जीतू मनौतिया , सुरेंद्र सैनी , अशोक जी , मनौतिया नाम चंद जी शमार्, रहे झांकियां में विशेष रूप से प्रेमचंद जी गुप्ता गंगाचरण जी शर्मा संदीप खंडेलवाल हेमू जैन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही मनीष शर्मा विपुल शर्मा भगवानदास पत्रकार पहाडी़ हेमू जैन मंगल पोडिया अरुण गोयल राजेश सोनी हरगोविंद गुर्जर विपुल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अजय वीर गुर्जर प्रमोद गुर्जर कुमार राजपूत भगवान सिंह सरपंच राजेंद्र बोरखेडिय़ा कुंवर गुर्जर विष्णु संडा श्रीभान गुर्जर ओमप्रकाश प्रजापत पुष्पेंद्र चौधरी नीरज पहलवान तनु हालदेनिया जोगिंदर सैनी मंगल सैनी नारायण गुर्जर सत्तो गुर्जर वीर सिंह सैनी विष्णु काका अमित खंडेलवाल दीपक साहू ओपी सैनी जीतू मनौतिया सुरेंद्र सैनी अशोक जी मनौतिया नाम चंद जी शर्मा रहे झांकियां में विशेष रूप से प्रेमचंद जी गुप्ता गंगाचरण जी शर्मा संदीप खंडेलवाल हेमू जैन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।