डीग में भैरव बाबा की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा:फूल बंगला झांकी और जागरण का किया गया आयोजन
डीग (नीरज जैन) 5 दिसंबर भैरव बाबा की जयंती के अवसर पर बुधवार की प्रातः शहर के बड़े मोहल्ला स्थित कैला देवी मंदिर से भैरव बाबा की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे रथो पर आकर्षक झंकार सजाई गई थी जिनके आगे कार्यक्रम की आयोजक किन्नर बेबी मोसी के नेतृत्व में आकर्षक परिधान धारण किए आधा दर्जन किन्नर भैरव बाबा के भजनों पर नृत्य करते हो चल रही थी।
झांकियो के पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर नाचते गाते चल रही थी यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजार लोहामंडी, नई सड़क पुराना बस स्टैंड गणेश मंदिर पुरानी अनाज मंडी लक्ष्मण मंदिर होते हुए तेली पाड़ा स्थित भैरव मंदिर पहुंची जहां विधिवत भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर फूल बंगला झांकी सजाई गई तथा अंतरराष्ट्रीय म्यूजिकल ग्रुप सुरेश सरगम एंड पार्टी के तत्वधान में जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारभ प्रसिद्ध भजन गायक राजू उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना आवो जी गणपति मेरे अंगना से हुई तदोपरांत पग बांध घुंघरु नाचै, भैरव भंडारी भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति के दौरान उपस्थित दर्शक झूम कर नृत्य करने लगे,सोनू सखा द्धारा प्रस्तुत खाटू बाबा के भजनों का बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया ।