पेंशनर्स के लिए जीवित प्रमाणपत्र 31 दिसम्बर तक जमा करवाना अनिवार्य
राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा सादडी के पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र महाअभियान में अध्यक्ष जीव राज लोहार ने बताया कि अब राज्य सरकार ने जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की तारीख 31 दिसम्बर 2023 तक बढ़ा दी है। प्रवक्ता उम्मेदमल सुथार ने कहा कि सभी कार्यकारिणी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि किसी पेंशनर की पेंशन, जीवित प्रमाण पत्र के अभाव में बन्द नहीं हो ।इसके लिए जिसने प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है उससे सम्पर्क कर जीवित प्रमाण पत्र 31 दिसम्बर तक राजस्थान पेंशनर समाज सादडी कार्यालय में सुबह 9 बजे से 12.00 बजे तक या उपकोष कार्यालय देसूरी में प्रस्तुत कर सकते हैं। महाभियान में संरक्षक गुलाब शंकर बोहरा, मंत्री बाबूलाल परमार, संगठन मंत्री भगवान लालपुआलसा, कोषाध्यक्ष भंवरपुरी गोस्वामी, पूनाराम घांची, सुलेमान खां नायक , लाभ शंकर तिवारी बाघसिंह चौहान, हिम्मत राम ने अपने विचार रखे
- Report- barkat khan