भाजपा के पार्षद कन्हैयालाल ने थामा कांग्रेस का दामन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस में शामिल होने के बाद शुक्रवार को भाजपा पार्षद कन्हैयालाल वार्ड नंबर 1 ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। सुमेरपुर 40 सालों भाजपा वार्ड है अभी वहीं भाजपा के पार्षद थे कन्हैयालाल कांग्रेस प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा समक्ष में कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है ,
भाजपा छोड़ने कारण ,
भाजपा बोर्ड में विकास कार्य नहीं होने से खफा होकर मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है । मेरे वार्ड नंबर एक में पिछले40 वर्षा से कांग्रेस की जीत हो रहीं हैं। मैं गत पालिका चुनाव में भाजपा से जीत हासिल की थी । लेकिन बोर्ड भाजपा का होने के बावजूद मेरे वार्ड में विकास कार्य नहीं हुआ।
आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डवासी तरस रहे हैं। वार्ड वासियों के पट्टे नहीं बन रहें हैं। पालिका में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पट्टे बनने के नाम पर नगर पालिका कार्मिक वार्ड वासियों से पैसे मांग रहे हैं। नहीं देने पर फाइल अटका देते हैं। प्रशासन शहरो के संग में भी वार्डवासी ने पालिका कार्मिकों पर पट्टे के बदले में पैसे देने की मांग पर शिकायत की थी। इस संबंध में मैंने विधायक जोराराम कुमावत को भी अगवत कराया था । लेकिन उन्होंने नगर पालिका का मामला बताते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया जबकी यह उनकी ड्यूटी थी कि वार्ड में विकास नहीं हो रहें हैं । तों पालिका प्रशासन को पाबंद करें , भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं । इस बार कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय पाली जिले के पालड़ी जोड़ गांव के हरिशंकर मेवाड़ा को प्रत्याशी बनाया है । मुझे भरोसा है कि वे बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएंगे