स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उपखंण्ड वैर एवं भुसावर में वोट बारात निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रमों के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कस्बा वैर तथा भुसावर में वोट बारात निकाली गई ।वोट बारात में दुल्हा को घोड़े पर बिठाकर कस्वा के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।जिसमें उपखंड स्तरीय अधिकारी व कार्मिक, एनसीसी कैडेट्स , स्काउट गाइड्स बाराती के तौर पर मौजूद रहे।बोट बारात में ढोल-नगाड़े पर बाराती बने एनसीसी कैडेट्स स्काउट गाइड्स नाचते गाते चल रहे थे।जिसमें भय मुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई और सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के बाद ही अपने अन्य कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया गया।