सीकरी में चाय की दुकान पर हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
सीकरी भरतपुर
सीकरी कस्बे में चाय की दुकान पर दुकान मालिक से मारपीट कर 4000 छिनने एवं फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासम पुत्र सौदान जाति मेव निवासी कुतकपुर पट्टी कस्बा सीकरी ने बताया कि उनके साथ चाय की दुकान पर मारपीट कर फायरिंग करने एवं मकान से ₹4000 छीनने का मामला दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान की पालना में चाय की दुकान मालिक से मारपीट कर 4000 छीनने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके बाद थाना अधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और भरत लाल एएसआई ने जाता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलजिम की तलाश हेतु मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिस पर कोलकाता से आ गए श्मशान के पास से वंचित मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया
गिरफ्तार आरोपी
1 इसराइल पुत्र सम्मन जाति मेव निवासी रायपुर सुकेती थाना सीकरी
2 जाहिद पुत्र कासम जाति मेव निवासी मालिकि थाना गोपालगढ़
3 जमील पुत्र फजरइल्हाई जाति मेव निवासी शाकीपुर थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया
गिरफ्तार बदमाशों से गहनतापूर्वक पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है