जिला कलेक्टर ने फसल खराबे की गिरदावरी के दिए निर्देश: किसानों से खराबे के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने की अपील की
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को कृषि और रिलायंस जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में 21- 22 सितम्बर व इसके बाद हुई बारिश/अतिवृष्टि के कारण हुऐ फसल नुकसान के सम्बंध में समीक्षा की तथा फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001024088 का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कृषि विभाग के सुपरवाइजरों को फील्ड में जाकर किसानों से सम्पर्क कर फसल नुकसान के सम्बन्ध में आकलन करने हेतु निर्देशित किया । जिले में कार्यरत फसल बीमा कम्पनी रिलायंस जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी लिमिटेड के जिला एवं तहसील स्तरीय प्रतिनिधियों को प्रभावित काश्तकारों से सम्पर्क कर फील्ड में फसल खराबे का मुआवजा बीमा कम्पनी से दिलवाये जाने हेतु सर्वे रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने किसानों से अपील की है कि प्रभावित काश्तकार अपनी फसल खराबे की सूचना रिलायंस जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001024088 पर 72 घण्टे के अन्दर दे। फसल खराबे के 72 घण्टे के अन्दर प्रभावित काश्तकार द्वारा बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में बीमा कम्पनी मुआवजे का निर्धारण नहीं कर पायेगी।
जिला कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को भी यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है कि वे पटवारियों / भू-अभिलेख निरीक्षकों के माध्यम से जिले के समस्त ग्रामों की गिरदावरी कर खराबा की रिपोर्ट दें। ऐसे प्रभावित काश्तकारों की सूचना एन.डी.आर.एफ. / एस.डी.आर.एफ. के मानकों के तहत निर्धारित प्रपत्र 7 डी में अविलम्ब भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। चूकिं वर्तमान मे फसल खरीफ गिरदावरी चल रही है, अतः गिरदावरी के साथ-साथ फसल खराबे का अन्तिम प्रतिवेदन प्रपत्र 7 डी की करावें। सूचना भी तैयार करावें।