भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगो को बांटे 500 मास्क और 100 सैनिटाइजर
डीग भरतपुर
डीग -7 जून भाजपा ग्रामीण मंडल डीग के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में प्रधानमंत्री के आव्हान पर रविवार को ग्रामीण अंचल मेंजन जाग्रति अभियान चलाकर मास्क और सैनिटाइजरो का वितरण किया गया!
जागरूकता अभियान के तहत लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंस, मास्क पहने, हाथों की सफाई बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने व घर के अंदर रहने के फ़ायदों के बारे मे जानकारी दी गई! भाजपा कार्यकर्ताओं द्धारा इस दौरान लोगो को लगभग 500 मास्क और 100 सैनिटाइजर वितरित किये गए! इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल डीग के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया की श्री बीआर एस मानव सेवा समिति के सहयोग से अभी तक भाजपा ग्रामीण मंडल डीग द्धारा अबतक लगभग 7 हजार मास्क डीग उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराये जा चुके है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में आम जन की आगे भी आवश्यकतानुसार हर संभव सहायत की जाएगी।इस अवसर पर हेमेंद्र शर्मा तुलाराम पहलवान, ब्रिजविहारी जादोन हुकमी पहलवान ठकुरी जादोन संदीप शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट