बहरोड़ में तेज बारिश के बाद जलमग्न हुआ शहर, रोड़ के पास मकान मालिकों ने लगाए पटरी पर पत्थर
कस्बे की ज्यादातर सडक़ों पर पानी भर गया, बहरोड़ में वैसे तो 4 दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है । गली मोहल्लों व सडक़ों पर पानी जमा हो गया । कस्बे के नाले ओवर फ्लो हो गए । नालों की गंदगी व गंदा पानी सडक़ पर जमा हो गया
बहरोड अलवर
कस्बे में करीब आधा घंटे हुई तेज बारिश के बाद कस्बा जलमग्न हो गया । कस्बे की ज्यादातर सडक़ों पर पानी भर गया, बहरोड़ में वैसे तो 4 दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है । गली मोहल्लों व सडक़ों पर पानी जमा हो गया । कस्बे के नाले ओवर फ्लो हो गए । नालों की गंदगी व गंदा पानी सडक़ पर जमा हो गया । कस्बे के हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आया । बारिश के दौरान सफाई व्यवस्था व नगरपालिका के कार्यो की पोल खुल गई ।
यहा हम आपको बता दें कि बारिस होने के कारण कस्बे के कुंड रोड पर गुलाब मेमोरियल हॉस्पिटल से 50 मीटर पहले रोड पर भरा बरसात पर पानी भरा हुआ है । वहाँ पर सड़क के टूटने से गहरे गड्ढे बने हुए हैं । इससे आमजन परेशान है । रोड़ पर पानी भरने से यहां से निकलने वाले लोगों को गड्डो का पता नही लग पाता है जिससे आने जाने वाले वाहन दुर्घटना के शिकार होते है । इसके साथ ही रोड़ के पास में बने मकान के मालिकों ने रोड की पटरी में पत्थर लगा दिए जिससे पैदल व बाइक पर आने- जाने वालो राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सड़क में भरे पानी की वजह से दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है । नगरपालिका प्रशाशन का इस तरफ दे कोई ध्यान नही है । अभी तो बारिस का दौर शुरू भी नही हुआ है उससे पहले ही आमजन को भारी परेशानी हो रही है । मुख्य समस्या पानी की निकासी नही होने के कारण आ रही है । आमजन के साथ साथ वहाँ रहने वाले लोगों को भी हो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । अगर तेज बरसात होगी तो लोगों के घरों में पानी भी भर सकता है ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट