जिला संयोजक कान सिंह मीणा भोजासर को दी श्रद्धांजलि
झुंझुनू (सुमेर सिंह राव)
मीणा छात्रावास झुंझुनू में सर्व समाज की ओर से मीणा समाज की सभा आयोजित की गई। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने श्री मीणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । आदिवासी सेवा संस्थान झुन्झनू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मुकुंदगढ़ ने बताया कि सर्व समाज के लिए किए गए सराहनीय योगदान के लिए समाज उन्हें हमेशा याद करता रहेगा और वक्ताओं ने कान सिंह मीना से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने पर बल दिया। इस अवसर पर मीणा का संपूर्ण परिवार मौजूद था । कान सिंह मीणा की 6 जनवरी को उनके गांव भोजासर में निधन हो गया था। इस दौरान कैप्टन बालू राम, लक्ष्मिनारायण भोजासर ,ओमप्रकाश ,प्यारेलाल ,सुरेंद्र काला ,रतन मीणा जोधपुरा ,जगदीश मीना टोडी ,एडवोकेट धर्मवीर ,गुरु दयाल सिंह, एडवोकेट प्यारेलाल सिंघाना, हरि सिंह ,रामचंद्र मीणा ,ओम प्रकाश , अनिल बजावा ,रामचंद्र बसई ,धर्मपाल ,सुरेंद्र चिमनपुरा ,एडवोकेट शंकर, एडवोकेट राजेश, सुभाष मीणा, डॉक्टर कमल ,सीताराम ,बलवीर छापोला ,जगन सिंह ,वीरेंद्र मीणा ,सुरेंद्र राजेंद्र सहित आदि लोग थे।