जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के तत्वाधान में सूर्या बिल्डिंग मैटेरियल महुवा पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 255 मरीज का किया निशुल्क इलाज
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित पीली कोठी पर सूर्या बिल्डिंग मटेरियल पर जेके लक्ष्मी सीमेन्ट कंपनी के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 255 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवाविधायक राजेंद्र प्रधान , विशिष्ट अतिथि मंडावर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक नारेडा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामराज मीणा, समाजसेवी विकास बोहरा दौसा जिला सेल्स प्रमोटर दिनेश चंद गुप्ता अग्रवाल सीमेंट एजेंसी, रामगढ़ सरपंच बनवारी लाल मीणा, सूर्या बिल्डिंग मटेरियल से राम सिंह मीणा,जेके लक्ष्मी सीमेंट से जयपुर एरिया टेक्निकल हेड राम प्रसाद मीणा, टेक्निकल ऑफिसर राम भरोसी सैनी ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता जेके सीमेंट कंपनी द्वारा आम जन के साथ मिस्त्री बेलदार के लिए आयोजित इस निशुल्क शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो ऐसे नेक काम के लिए आगे आकर लोगों की सेवा कार्य कर रही है ऐसी सेवा कार्यों में भामाशाहों को आगे जाकर आम जन की सेवा करनी चाहिए
स्थानीय डीलर राम सिंह मीणा ने बताया कि जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 255 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच , जैसे आँखों की जाँच , बीपी की जांच , शुगर की जाँच , ब्लड ग्रुप जाँच , ऑक्सीजन लेवल की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मे भी वितरण किए गए ।
जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का स्थानीय आमजन के साथ ठेकेदारों और मिस्त्री बेलदार भाइयों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर कर शिविर का लाभ उठाते हुए शिविर आयोजित करने के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी की बहुत सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमर सिंह कमालपुर,प्रधानाचार्य मगन लाल मीना सौरभ सिंघल रमेश सूबेदार केसरा,देवी सिंह राजपूत,पदम हवलदार, पूरन सिंह राजपूत, कवरपाल मीणा, परसादीलाल मीणा ,हरकेश मीणा, सौरभ सिंघल,सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।