राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सकट , अलवर
सकट क्षेत्र के गांव रामसिंहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधालय की संस्था प्रधान सरोज मीणा ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि राजगढ़ पंचायत समिति की प्रधान भौंरी देवी राठौड रही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुंडला के सरपंच राजेश बैरवा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाडी,पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा भामाशाह सुनील कुमार शर्मा, भामाशाह देवकरण ठेकेदार रहे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि जयप्रताप राठौड़ व रोहिताश धौलान रहे। समारोह के दौरान विधालय के अध्यापक ब्रजमोहन मीणा के द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कार में मिली 21 हजार रुपए राशि को विद्यालय विकास के लिए भेंट की गई। वही अध्यापक विरेंद्र कुमार रलावता व शिक्षिका कोमल मीणा द्वारा भी ग्यारह- ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि विद्यालय विकास हेतु भेंट की। भामाशाह सुनील कुमार शर्मा के द्वारा विद्यालय भवन का मुख्य प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की गई। वही भामाशाह देवकरण मीना ठेकेदार ने विद्यालय मे इन्वर्टर लगाने की घोषणा की व सरपंच राजेश कुमार बैरवा द्वारा शीघ्र ही विधालय की सुरक्षा दीवार बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर विधालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यापक ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि खेलों में राज्य स्तर पर टीम पहुंचाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर शारीरिक शिक्षक चंदूराम का मुख्य अतिथि महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी भामाशाओ व अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक पीईईओ देवती रामनिवास मीना, उप प्रधानाचार्य चंद्रभान सिंह, विश्राम मीणा बिघोता,रमेश सैनी देवती,विकास देवती ,प्रभुदयाल कोली, मनोहर लाल शर्मा लक्ष्मणगढ़, राधेश्याम गुर्जर विद्युत विभाग, राधेश्याम तिवारी ,अमित बना , अशोक शर्मा नरवास ,भरतराम गुर्जर ,कर्मचंद लादीयावाला अनिल शर्मा, रामनरेश गुर्जर, अमरसिंह मीना ,सियाराम मीना, हीरालाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट