बानसूर में 33 साल बाद अपने घर वापस लौटा हनुमान प्रसाद:2022 में कोर्ट के जरिए जारी हुआ था मृत्यु प्रमाणपत्र
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर में एक व्यक्ति हनुमान प्रसाद सैनी 33 साल बाद अपने घर वापस लौटा घर वापस लौटने के पश्चात घरवालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा घरवाले हनुमान प्रसाद को देखकर हक्का बक्का रह गए। वही हनुमान प्रसाद 33 साल तक अपने घर परिवार से दूर रहा घर परिवार वालों को हनुमान प्रसाद की कोई खोज खबर नहीं थी लेकिन हनुमान प्रसाद सैनी अचानक ही बानसूर अपने घर वापस आया तो परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ गई हनुमान प्रसाद सैनी के बेटे रामचंद्र सैनी ने बताया कि पिछले 33 सालों से हमारे पिताजी से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2022 में कोर्ट के जरिए रामचंद्र सैनी ने अपने पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया लेकिन हनुमान प्रसाद सैनी की पत्नी ने अपने मांग के सिंदूर को वापस 33 साल बाद देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हनुमान प्रसाद सैनी ने बताया कि वह हिमाचल में कांगड़ा माता मंदिर में पूजा अर्चना कर रहा था और भक्तिभाव में लीन था भक्ति भाव में इतना लीन हो गया कि उसको अपने घर परिवार की कोई याद नहीं आई लेकिन अचानक हिमाचल से वापस बानसूर घर लौटने पर बानसूर में एक चर्चा का विषय बन गया और सभी ने हनुमान प्रसाद सैनी के 33 साल बाद घर वापसी लौटने पर उसका स्वागत किया वही घर के सदस्यों ने बताया कितने 30 साल तक उनके पिताजी हनुमान प्रसाद सैनी से कोई संपर्क नहीं हुआ जिससे घर वालों की आज टूट गई थी और घरवालों ने हनुमान प्रसाद सैनी को मृत समझ लिया था जिसको लेकर 2022 में कोर्ट के जरिए उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया था। वही हनुमान प्रसाद सैनी के घर वापस लौटने पर समाज में भी खुशी की लहर है और वह सुरक्षित अपने घर परिवार लौट आया।