हाथरस में दुखान्तिका के विरोध में एसडीएम संतोष कुमार मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
बहरोड़ अलवर,राजस्थान
बहरोड:- बाल्मिकी और दलित समाज की ओर से हाथरस में दुखान्तिका से साथ हुए घटनाक्रम के विरोध में बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि हाथरस उत्तर प्रदेश में दुखान्तिका के साथ सामुहिक बलात्कार के बाद मारपीट कर रीढ की हड्डी और गर्दन तौड़ दी गई और जुबान काट दी गई ताकि वह बयान ना दे सके। जिसके दुखान्तिका ने अस्पताल में दम तौड़ दिया। प्रशासन ने बिना किसी की सहमति के रात के दो बजे दाह-संस्कार कर दिया। इस हत्या काण्ड से समस्त बाल्मिकी एवं दलित समाज रोष बना हुआ है।
इस पूरे घटनाक्रम की निन्दा करते हुए समस्त बाल्मिकी एवं दलित समाज ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि आरोपित सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाये। दुखान्तिका के परीवार को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा एक-एक करोड़ रूपये दिये जायें, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये, परीवार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये, शहर में मकान दिया जाये, घटनाक्रम की सीबीआई जाॅच की जाये और दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निलम्बित किया जाये।
- मयंक जोशीला की रिपोर्ट