पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी की हर खेत को पानी व हर हाथ को रोजगार मिले- मदन लाल
उदयपुरवाटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई पुण्यतिथि
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई l भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित की पुण्यतिथि मदनलाल सैनी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता जयपुर रोड स्थित धर्म कांटा के सामने उदयपुरवाटी में मनाई गई l इस अवसर पर जगदीश प्रसाद कुमावत, पूर्व अध्यापक जगदीश प्रसाद कुमावत के अनुसार पंडित की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया जैसे प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि दो दीनदयाल मिल जावे तो भारत की राजनीति में काफी सुधार आ जावे l पंडित का सोच था की हर खेत को पानी हर हाथ को रोजगार मिले l मदन लाल सैनी अध्यक्ष ने बताया कि पंडित की सोच था कि समाज की अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले वर्तमान में मोदी की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम आदमी तक पहुंचे इसके लिए गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है l समस्त कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी इस अभियान को सफल बनाने की है हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने भी इस अभियान को सफल बनाने के कार्य को गंभीरता से लिया है l कार्यक्रम में महावीर प्रसाद , मोहनलाल सैनी ,राजेंद्र असवाल, विजय कुमावत , दीनदयाल जीनगर, प्रभु दयाल, सादुल सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, महावीर कोरियर वाले, बाबूलाल सैनी कपड़े वाले , समदर सैनी, राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे l