पेयजल सुविधा न मिलने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे मनोहरपुरा के ग्रामीण
उदयपुर ( मुकेश मेनारिया)
पेयजल किल्लत से परेशान बग्गड़ ग्राम पंचायत के मनोहर पूरा गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के वर्षों बाद भी मनोहरपुरा गांव मूलभूत सुविधाओं का मोहताज है । गांव में पेयजल का एक भी स्त्रोत नहीं है । ग्रामीणों ने "पानी नहीं तो वोट नहीं" , विकास नहीं तो वोट नहीं जैसे स्लोगन लिख कर प्रदर्शन किया। इसमें ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि उक्त गांव की पेयजल समस्या को दुरुस्त नहीं किया तो ग्रामीण इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। पेयजल किल्लत के चलते उक्त पंचायत के आठ गांव मासिंगपुरा , खुमानपुरा, नार्जी तलाई, बेड़ा, अन्या तलाई, देवी का तालाब, विलकावास को पेयजल योजना ही नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बीस वर्ष पूर्व पानी कि टंकी बनाई गई थी वो भी 15 वर्षों से बंद पड़ी है। वहीं ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत करा चुके है उनका कहना है कि जल जीवन मिशन में समस्या का समाधान करने का बताया लेकिन एचडी अधिकारियों द्वारा अभी तक गांव के लिए किसी भी परियोजना स्वीकृत होने से मना कर दिया। अधिकारियों ने जाखम बांध परियोजना में चयनित बताकर पल्ला झाड़ लिया। इस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी रोष है। पेयजल के साथ ही गंदे पानी की निकासी , स्ट्रीट लाइट लगाने अवगत कराया। वहीं नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फेल रहा है। जिससे कई तरह की बीमारिया फेलने का अंदेशा है। ग्रामीणों का कहना है उक्त समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो गांव के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।