Alwar : शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफ़ा दिलाने के नाम पर 675000 की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अलवर एनईबी थाना पुलिस ने 6 लाख 75 हजार की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने बताया कि परिवादी रमा शंकर निवासी गुरुनानक कॉलोनी ने थाने पर आकार शिकायत दी की वह काफी वर्षो से शेयर बाजार में काम करता है नवंबर महीने में उसके मोबाइल वॉट्सप पर मैसेज आया और टाइगर ग्लोबल इंडिया 25 ग्रुप से फोन भी आया और बताया कि टाइगर ग्लोबल इंडिया के नाम से भारत में हेज फंड बना रहे है और कंपनियों के आईपीओ में कन्फर्म अलॉटमेंट करवाते है और शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा दिलवाते है परिवादी ने जब पूछताछ की टाइगर ग्लोबल इंडिया की तरफ से विक्रम नाम के व्यक्ति के नाम से वात्सप किया गया उनके साथ टीचर असिस्टेंट एवं स्कॉट सेल्फियर नाम के व्यक्तियों ने पांच बार में 6 लाख 75000 अलग-अलग खातों में डलवाए उस पैसे को उन्हीं के मोबाइल ऐप द्वारा टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में लगाया जिसने मुझे 1000 शेयर अलॉट किए गए और उनको बेचने पर मेरे खाते में मूल वुनाफा मिलकर 13 लाख 90000 रुपए बैलेंस हो गया जब मैं टाइगर ग्लोबल के व्हाट्सएप पर उनके एडमिन टीचर असिस्टेंट से मुनाफे को मेरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि आप दूसरे कंपनी के आईपीओ एनसीएल पब्लिक ऑफर इशू में लगा दो और मैं उसके लिए स्वीकृति दे दी तो उन्होंने अपने अप के जरिए मुझे शीतल यूनिवर्सल कंपनी में 2 लाख शेयर मार्केट अलॉट दिखाकर एक करोड़ 40 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा जब मैं इतने पैसे जमा करने में असमर्थता बता दी तो उन्होंने कहा कि 13 लाख 99 हजार 790 रुपए आपके पास जमा है उनके जितने शेयर बनते हैं वह मुझे अलॉट कर दो फिर उन्होंने कहा कि एक लाख 40000 रुपए के आधे 70 लाख रुपए जमा कर दो फिर मैंने इतने रुपए मेरे पास नहीं होने की बात कही तो उन्होंने मेरे सारे 6 लाख 75 हजार रुपए मूल व 7 लाख 74 हजार 790 का मुनाफा पूरा रख लिया और ऐप से मेरा खाता बंद कर दिया उसके बाद बार-बार व्हाट्सएप करने पर यही जवाब आए कि आप पहले 70 लाख रुपए जमा करवाओ तब आपके 13 लाख 99 हजार 790 रुपए मिल जाएंगे इस प्रकार उक्त कंपनी टाइगर ग्लोबल इंडिया 25 ग्रुप में टीचर असिस्टेंट टाइगर ग्लोबल में ट्विटर टाइगर ग्लोबल ने धोखाधड़ी करके 6 लाख 75 हजार रुपए की राशि हड़प ली जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और आरोपी सलमान खलीफा निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है
बाइट ..........मोहन लाल ........ ए एस आई एन ई बी थाना