रींगस के प्रसिद्ध भैरूंजी मन्दिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
रींगस (सुमेर सिंह राव) प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में रविवार को मेला लगा । सुबह से मध्य रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने भैरुंजी महाराज के मथा टेककर मनौतियां मांगी। जैतपुरा गांव के व्यवसायी भोलाराम मीना भी रविवार को स्वामणी प्रसाद लेकर परिवार-रिश्तेदार एवं मित्र मंडली को लेकर डीजे के साथ भैरुंजी महाराज के मंदिर पहुंचे । भैरुं बाबा की पुजा अर्चना के बाद धोक लगाकर मन्नत मांगी। इस दौरान श्री मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने मन्दिर में मत्था टेक मनौतियां मांगी । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि भोलाराम मीना के एक निजी रिश्तेदार असाध्य रोग से पीड़ित थे जिनके रोग को चिकित्सकों ने लाईलाज घोषित कर दिया । इसके बाद पीड़ित परिवार भैरुंजी महाराज की शरण में आकर भैरुं बाबा से फरियाद की । जिसके बाद बीमारी में सुधार होने लगा । कुछ समय बाद महानगर के एक बड़े अस्पताल में दुबारा जांच करवाई तो जांच में वो बीमारी ही गायब मिली । इसी प्रकार रींगस के काल मूसाण्या भैरुंजी, किशोरपुरा के खुतड़मल भैरुंजी,मणकसास के दुशासन भैरुंजी,जयपुर के नीन्दड़ भैरुंजी के अनेक चमत्कारी किस्से सुनने को मिल जाते हैं । इस अवसर पर अशोक मीणा, मांगी लाल मीणा, रामावतार मीणा,श्याम यादव मूंण्डरू,राजेश खटाणा किशोरपुरा,सुरेन्द्र चौधरी जालपाली,कजोड़ मल मूंडरू,सब इंस्पेक्टर सुरेश मीणा,बोदूराम मीणा,सुनील सहित कई लोग मौजूद रहे।