पानी के फर्जी कनेक्शन करने वालों की अब खैर नही :- कनिष्ठ अभियंता
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) आगामी गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उदयपुरवाटी जलदाय विभाग ने भी फर्जी कनेक्शनो पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है l उदयपुरवाटी जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अब फर्जी कनेक्शन करने वालों की खैर नहीं होगी कस्बे में शीघ्र ही फर्जी कनेक्शन की जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा वह सीधा जेल जाएगा l
फर्जी पानी कनेक्शन से नुकसान गर्मियों की प्लानिंग नहीं हो पाती
उदयपुरवाटी जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी पानी कनेक्शन के कारण जलदाय विभाग को क्षेत्र की वास्तविक पेयजल डिमांड की जानकारी नहीं लग पाती है इससे गर्मियों की प्लानिंग नहीं होने से पेयजल संकट गहरा जाता है l फर्जी कलेक्शन से लकीज के कारण दूषित पानी की सप्लाई होती है इससे कई बार बड़ी संख्या में उल्टी दस्त व पीलिया का रोग फैलता है विभाग को राजस्व की हानि होती है l बिल भरने वाले उपभोक्ता को पेयजल संकट झेलना पड़ता है l