शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर में भैया बहनों को दी जलीय जीवों की जानकारी
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में सोमवार को शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी में भैया बहिनों को जलीय जीवों की जानकारी दी गई l संस्था प्रधान श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि शिशु वाटिका के नन्हें मुन्ने भैया बहिनों को विभिन्न प्रकार के जल में रहने वाले जलीय जीवों की जानकारी आचार्या दीदी द्वारा दी गई। आचार्या कृष्णा शर्मा ने भैया बहिनों को जल में रहने वाली विभिन्न प्रकार की मच्छलियां, कछुआ,सांप, मगरमच्छ सहित अन्य विभिन्न प्रकार के जल चरों की जानकारी दी। इन्होंने भैय्या बहिनों को बंदर व मगरमच्छ की कहानी भी सुनाई। संस्था प्रधान श्याम सुन्दर शर्मा ने चित्र पुस्तकालय के विभिन्न प्रकार के नभचर पक्षियों के बारे में जानकारी दी। इन्होंने कबुतर,कौआ,बाज,मोर, तोता, चिड़िया सहित अन्य थलचर पशु,ऊंट,गाय,बकरी,घोड़ा, आदि के बारे में चित्र दिखा कर समझाया व पहचान करवाई। शिशु कक्षा के भैया बहिनों ने जिज्ञासा से समझने व पहचाने का प्रयास किया।