जल संघर्ष समिति व किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी
कुंभाराम लिफ्ट योजना उदयपुरवाटी की लाइफलाइन -केके सैनी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जल संघर्ष समिति व किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान लम्बे समय से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नथू राम की अध्यक्षता में चंवरा चौफुल्या में मीटिंग हुई जिसमें पेयजल के लिए लोगों के साथ मिलकर संघर्ष को ओर बढ़ाने पर सहमति हुई,साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कल से वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों के लैटर पैड के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देने का अभियान की भी शुरुआत की जाएगी। इस दौरान रूडा राम,किसना राम, माला राम, रूड़ा राम, बद्री प्रसाद, महावीर,हर्षा राम राजेन्द्र प्रसाद, रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।
संघर्ष समिति के संयोजक के के सैनी ने 22 मार्च विश्व जल दिवस पर एक व्यकत्व्य जारी कर कहा कि कुम्भा राम लिफ्ट योजना, उदयपुरवाटी की लाइफलाइन है, इसका पानी लेकर रहेंगे, चाहें इसके लिए कितना ही लम्बा समय लगे।इस अवसर पानी की एक एक बूंद बचाने की आमजन से अपील भी है। नेताओं व प्रशासन की बेरुखी को देखते हुए इस आंदोलन को ओर उग्र करने की आवश्यकता है। 1994 यमुना नहर समझौता की जगह दूसरा समझौता किसानों के साथ छलावा है