चुनावी ट्रेनिंग में आए कर्मचारी के साथ हुआ हादसा: दरवाजा खोलते ही 15 फीट के गड्ढे में जा गिरा, दोनों पैरों में फैक्कर
जोधपुर (निसार गौरी) चुनावी ट्रेनिंग में आए कर्मचारी के साथ निर्माणाधीन भवन में हादसा हो गया। वह 15 फीट के गड्ढे में गिर गया, इससे दोनों पैरों में फैक्चर हुआ है। मौके पर मौजूद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया और जहां उपचार जारी है। मामला शनिवार दोपहर 3 बजे जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का है। जल संसाधन विभाग में कार्यरत हीराराम लोकसभा चुनाव 2024 के पीठासीन अधिकारी की ट्रेनिंग लेने यहां आए थे। इसी दौरान यहां वाशरूम लिखे एक दरवाजे को देख जैसे ही अंदर घुसे तो दरवाजे के पीछे गड्ढे में गिर गए। गड्डा 15 फीट गहरा बताया गया है।
दोनों पैरों में फैक्कर - यहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के अनुसार, कॉलेज परिसर अभी निर्माणाधीन है। यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। हीराराम यहां वाशरूम के लिए दरवाजे खोल कर उसमें जाने लगे तो आगे गड्ढे में गिर गए। उनके दोनों पैरों में फैक्कर हो गया और रीढ़ की हड्डी भी खिसकने की जानकारी है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त
महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया व जिला मंत्री भंवर राम जाखड़ ने अस्पताल पहुंचाया। कर्मचारी संघ ने इसके लिए प्रशासन से कॉम्पेनसेशन की मांग की है। कर्मचारी संघ का कहना है कि यह सेंटर अभी निर्माणाधीन है। यहां उचित सुरक्षा उपाय के बिना इस सेंटर का चयन किया गया था। बता दें कि शनिवार को 1600 लोगों की ट्रेनिंग थी। इसी सेंटर पर 3 दिनों में 7000 लोगों को ट्रेनिंग दी गई थी।