गोविन्दगढ़ में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन
गोविन्दगढ़ (अलवर) नेहरू युवा केन्द्र अलवर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ आज दिनांक 3 मार्च 2024 को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गोविंदगढ़ में किया गया । राष्ट्रीय युवा ब्लॉक समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 में वॉलीबॉल , रस्साकस्सी, और 100 मीटर 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल चौधरी एवं जगन प्रसाद शारीरिक शिक्षक रहे । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ के पीटीआई जगन प्रसाद ने बताया कि खेलो से शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकाश तो होता ही है और खेलो में अपनेपन की भावना का विकाश भी होता है इसके साथ ही खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। और उन्होंने बताया कि खेलो में अनुशासन का पालन बहुत जरूरी है।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राहुल ओड द्वितीय स्थान पिंटू हरसौली, 200 मीटर में पिंटू, पिंटू सैनी रसाकाशी में प्रथम स्थान गोविंदगढ़ 1st टीम रही बालीबाल में प्रथम गोविन्दगढ प्रथम टीम रही। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया विजेता टीमों को जिला और संभाग स्तर खेल ने का अवसर मिलेगा। निर्णायक देवेंद्र मीणा व प्रदीप कुमार,जगन प्रसाद शारीरिक शिक्षक रहे इस समय अनिल कुमार एनवाईवी भानु प्रताप सिंह, मनीष मीणा पटवारी, राज मीना, देवेंद् ,प्रदीप आदि मौजूद रहे।