विद्या अमृत महोत्सव में राज्य से आशा सुमन का चयन होने पर उदयपुर में सम्मान
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ा राजगढ़ की शिक्षिका आशा सुमन की ओर से नवाचारी शिक्षा शास्त्र पर बनाए गए प्रोजेक्ट को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सुमन ने इस प्रोजेक्ट में अपने शैक्षिक नवाचार को शामिल करते हुए प्राथमिक कक्षाओं में वर्णों की पहचान व सही उच्चारण हेतु खेल- खेल मे आनंददाई शिक्षण हेतु खेल खिलौने आधारित शिक्षण करवाया है। राज्य में इनके प्रोजेक्ट का चयन वोटिंग के माध्यम से फाइव स्टार रेटिंग के आधार पर किया गया ।राज्य से लगभग 300 शैक्षिक वीडियोस में इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनके प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की तरफ से शामिल किया गया है। आशा सुमन को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आरएसआरटीसी उदयपुर की ओर से प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक कविता पाठक, अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़, तथा उपनिदेशक कमलेन्द्र सिंह राणावत मौजूद रहे।