देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहे सरकारी स्कूल के भवन: दे रहे हादसो को न्यौता
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) प्रदेश में मानसुन की दस्तक के बाद शुरू हुए बारिश के दौर के बाद कस्बा क्षेत्र में जर्जर भवन हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। ना ही नगरपालिका के अधिकारियों को चिंता है और ना जनप्रतिनिधियों को। वहीं देख रेख के अभाव में राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्डोद में स्थित छात्रावास परिसर जर्जर हालात में होने के कारण हादसे को न्यौता दे रहा है। साथ ही समीप स्थित पुस्तकालय कक्ष में सीलन आ रही है। जिसके कारण पुस्तकालय कक्ष की दिवार खराब हो रही है। वहीं राजकीय कस्तुरी देवी धातरिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्डोद के भवन नम्बर दो में कमरा नम्बर दो के गेट की चौखट टुट रही है। साथ ही विधालय के मुख्य द्वार के आगे और साइड में वर्षों से गन्दे पानी का भराव है। जिसके कारण स्कूल की चारदीवारी गिरने की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि कस्बा क्षेत्र में अनेकों स्थान पर जर्जर भवन है। जिनको सार संभाल की आवश्यकता है।