मेंवात में सर तन जन से जुदा का सनसन्नी खेज मामला: सीसीटी कैमरो मे बदमाशो के फुटेज नही मिलने से मामला संदेहस्पद
पुलिस को हाथ नही लगे अहम सुराग: एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर का दौरा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) मेवात के पहाडी तहसील के गांव राफ में उदयपुर की घटना के बाद दो जनो के नाम सर तन से जुदा लिखे धमकी भरे पत्र के बाद जिलो के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियो ने दोैरा कर जायजा लिया। सुरक्षा को लेकर राफ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। इस मामले को लेकर पुलिस को अभी अहम सुराग नही हाथ नही लग सके है। इस लिए पुलिस को मामला संदेहस्पद नजर आ रहा है
जिला पुलिस अधिक्षक श्यामसिह ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया है की घटना को लेकर गांव में पहुचकर जायजा लिया गया। जिनको धमकी मिली एंव परिवादी से भी पूछताछ की गई है। ओैर हर एंगल से छानवीन की जा रही है जहॉ जहॉ सीसी केमरे लगे है उनका भी खंगाला गया हेै। घटनास्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया है। लेकिन धमकी देने जैसा मामला अभास नजर नही आ रहा है लेकिन फिर भी एतिहयात के तौर पर सभी कदम उठाऐ जा रहे हेै। सिविल में भी पुलिस कर्मी लगा रखे हेै पुलिस बल तैनात कर रखा है प्रत्येक हरकत पर नजर रखी जा रही है।
-: आरोपियों का नही मिला कोई सुराग :-
घटना को लेकर अतिक्ति जिला कलेक्टर रधुनाथ खटीक, जिला पुलिस अधिक्षक श्याम सिह ,डीग अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डीग रधुवीर सिह कविया, तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, पहाडी़ थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा, राफ थाना प्रभारी रामनरेश मीणा, क्यूआरटी के जवान सहित पुलिस बल ने राफ पहुचकर घटना क्रम का जायाजा लिया। प्रमोद शर्मा के घर पहुचकर आवश्यक जानकारी की गई है।
वही जिला पुलिस अधिक्षक श्यामसिह ने केथवाडा थाने में घटना के मामले को लेकर सतीश खण्डेलवाल, प्रमोद शर्मा अध्यापक, एम्बुलेन्स चालक मुकेश कुमार शर्मा से हर एंगल से घंटो पूछताछ की है। उसके बाद राफ ,अमरूका होकर महमदपुर पर घटना स्थल का जायजा लिया है। लेकिन पुलिस का कोई अहम सुराग हाथ नही लग सका हे।
-: घटना को लेकर सदिग्धता :-
पुलिस को अमरूका, सतवाडी मे एक निजि विधालय , अनाज मन्डी के समीप अरूण हॉस्पीटल में लगे सीसीटीबी केमरे फुटेज में सफेद रंग की बिना नम्बरी अपाची बाइक पर सवार बदमाश गुजरते दिखाई नही दे रहे है। इसलिए पुलिस संदेह की दृष्टि से मामले को देख रही है।
-: पहाडी की तरफ भागे बदमाश :-
परिवादी मुकेश ने बताया है कि वह पहाडी के लिए राफ गांव से चलकर अमरूका सतवाडी होकर पहाडी जा रहा था। महमदपुर पर पीछे से एक अपाची बाइक पर दो बदमाश जिसमें एक ने काले कपडे तो दूसरे सफेद रंग के कपडे पहन रखे थे। गाडी रूकवा कर पत्र फेक कर खंजर दिखाकर धमकी देकर पहाडी की तरफ भाग गए है। घबराऐ हुए मुकेश ने भी एम्बुलेंस का पहाडी चिकित्सालय में लाकर खडा कर घटना की सूचना दी।