कामां प्रधान जांच में दोषी फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कामां (हरिओम मीना) सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कामां पंचायत समिति में हुए अनियमित भुगतनों की दोषी प्रधान शहनाज खान को निलंबित करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने पत्र में कहा है कि कामां पंचायत समिति की प्रधान डॉ. शहनाज खान ने नियम विरुद्ध तरीके से 60 लाख रूपए का अनियमित भुगतान किए थे। जब पहाडी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव वर्तमान पंचायत समिति कामां की कार्यवाहक विकास अधिकारी थी। और पूर्व विकास अधिकारी देशवीर सिंह से अनियमित भुगतान कराए गए थे। तथा पंचायत समिति प्रधान डॉ, शहनाज खान द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से वार्षिक प्लान योजना में गैर अनुमत कार्यों का अनुमोदन किया गया था। जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने उच्च अधिकारियों से की। जिसपर जिला परिषद द्वारा जांच कमेटी गठित की गई जांच कमेटी द्वारा जांच करने पर ये सभी आरोप प्रमाणित पाए गए थे। जबकि कामां व पहाडी पंचायत समिति में उक्त अधिकारियों व प्रधानों के द्वारा अनिम्मित तरीके से लाखों रूपए का भुगतान किया था। जिसमें सरकार ने पहाडी पंचायत समिति प्रधान साजिद खान को पंचायती राज अधिनियम के तहत निलंबित कर दिया। लेकिन कामां प्रधान डॉ. शहनाज खान अभी तक निलम्बित नही किया गया है। और नाही अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।