जोहड़ से भैंस को निकालते समय डूबा बुजुर्ग, मौत
नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) भैंस को निकालने के लिए जोहड़ में उतरे किसान की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने छलांग लगाकर बुजुर्ग को बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। हादसा नीमराना थाना क्षेत्र के दोसोद गांव में सोमवार दोपहर को हुआ। सरपंच पति नवरत्न यादव ने बताया कि दोसोद गांव के जोहड़ में कालूराम गुर्जर (55) पुत्र विशंभर दयाल भैंस का पानी पिलाने लाया था। इस दौरान भैंस गहरे पानी में उतर गई, काफी देर तक बाहर नहीं आने पर कालूराम भैंस को निकालने के लिए जोहड़ में उतर गया। पानी अधिक गहरा एवं दलदल होने के कारण कालूराम पानी में डूब गया। जोहड़ के किनारे चौपाल पर बैठे लोगों ने कालूराम को डूबते हुए देखा तो जोहड़ में छलांग लगा दी, लेकिन कालूराम गहरे पानी के दलदल में फंस चुका था। ग्रामीणों की सहायता से कालूराम को बाहर निकाला गया। जोहड़ में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों की सहायता से पहले ही बुजुर्ग व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया था। बुजुर्ग व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग व्यक्ति के शव को नीमराना के सीएचसी में रखवाया गया। डॉक्टरों के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के शव का पोस्टमॉर्टम का परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बुजुर्ग व्यक्ति के जोहड़ में डूब जाने के चलते घर परिवार एवं गांव में शौक छा गया।