श्री राम जानकी पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
तैयारी को लेकर सेवा भारती समिति के बैठक आयोजित
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सेवा भारती समिति के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे श्रीराम जानकी पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर के सभागार में समिति के संयोजक रमेशचन्द किताबवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई । संयोजक रमेशचन्द किताबवाला ने बैठक में विवाह सम्मेलन की तैयारी के संदर्भ में पूर्व में कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियां की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को दिए गए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। सेवा भारती समिति के प्रांत सह मंत्री महेश गोयल ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए विभिन्न जातियों के सात जोडे तैयार हो चुके हैं। बारात नगर परिषद पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए विवाह स्थल बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर पहुंचेगी जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न होगा। विवाह समारोह में समिति के विभिन्न प्रांत के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। गोयल ने बताया कि यह विवाह समारोह सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, बराबर सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है। समिति के जिला अध्यक्ष प्रवीण भूषण ने कोटपूतली निवासी नागरमल अग्रवाल को समिति में जिला व्यवस्था प्रमुख का दायित्व सौपा है। इस दायित्व पर समिति के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नागरमल अग्रवाल को बधाई प्रेषित कि है। और समिति के कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही है। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी सहित नगर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।