लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र के लिए भेजें सुझाव
कोटपुतली बहरोड़ जिले के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्यों को लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा चुनाव घोषणा पत्र के लिए सुझाव भेजे हैं । पत्र में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र को लेकर कहा भारत सैकड़ो साल तक सुरक्षित रहे और निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो इसके लिए संपूर्ण देश में समान नागरिक संहिता, समान शिक्षा व्यवस्था एवं कठोर जनसंख्या नीति लागू करने की बात घोषणा पत्र में देनी चाहिए । देश में धर्मांतरण पर रोक लगाने का कानून बने, अवैध तरीके से विदेशी चंदा रोकने के लिए विदेशी चंदा नियंत्रण कानून भी लागू हो, पुलिस और जुडिशियल रिफॉर्म किया जाना चाहिए अवैध घुसपैठ नियंत्रण कानून साथ युवा पीढ़ी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अश्लीलता नियंत्रण कानून एवं नशा नियंत्रण कानून भी देश में लागू हो इसके अलावा देश को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नदियों से जोड़ने का कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कड़े प्रावधान समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क इसके साथ पर्यावरण सुधार के लिए देश भर में नरेगा के तहत सदन वृक्षारोपण जिसमें बरगद, पीपल सहित अन्य उपयोगी पेड़ लगाने का कार्य होना चाहिए इसके अलावा भाजपा को चुनावी घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लख रुपए तक युवाओं को राशि स्वरोजगार के लिए देने का प्रावधान किया जाना चाहिए पवन शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रभारी अरुण सिंह सहित सभी सदस्यों को पत्र लिखा है ।
- बिल्लूराम सैनी