जिला कलक्टर 15 फरवरी (गुरूवार) को आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए करेंगे जनसुनवाई
पंचायत समिति वीसी सभागार कक्ष में आयोजित होगा जनसुनवाई कार्यक्रम
कोटपुतली।आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले में पंचायत स्तर, उपखंड स्तर व जिला स्तर पर गुरूवार को जनसुनवाई की जाती हैं। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए तीन स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया की महीने के पहले गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर,दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर तथा तीसरे गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई की जाती हैं।जिला कलक्टर ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा की आमजन अपनी समस्याओं को लेकर महीने के प्रथम तीन गुरुवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में आए। जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड स्तर तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला स्तर के अधिकारी भाग लेते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की आमजन की समस्याओं का निस्तारण के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 फरवरी गुरूवार को पंचायत समिति कोटपूतली के वीसी सभागार कक्ष में आयोजित होगी।
- अनिल गुप्ता