पवन सैनी का सेना में रिटायर्ड होने पर गांव में जगह-जगह हुआ स्वागत
बीएल ग्रुप की ओर से सैनिक को महात्मा ज्योतिबा फुले की फोटो भेंट कर किया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के पवन सैनी का सेना में रिटायर्ड होने पर मंगलवार को गांव में आने पर ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया । बीएल सैनी ने बताया कि सैनी का मणकसास पहुंचने पर रोशन लाल वर्मा की नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सैनिक का रिटायर्ड आने पर माला पहनकर स्वागत किया। इसके बाद मणकसास -बाघोली सीमा से डीजे के साथ चलकर गांव के मुख्य मार्गो से डूंगरी की ढाणी, पावर हाउस, स्कूल के सामने, गांव के वार्ड 3,4 की गली से होती हुए गोपीनाथ मंदिर, मुख्य बाजारों से चलकर पशु अस्पताल, नदी स्टैंड होते हुए। रामनगर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में बीएल ग्रुप की ओर से सैनी का माला व साफा पहनाकर महात्मा ज्योतिबा फुले की फोटो भेज कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि पवन सैनी ने आर्मी सेना में जम्मू कश्मीर में अपना कार्यकाल पूरा कर सराहनीय कार्य किया। इस दौरान युवा नेता राजेंद्र प्रसाद तसीड,भूदा राम,जेपी सैनी, बीएल सैनी, विकास कुमार, सुभाष, मेघराज सैनी, चंद्रकांत, भजनाराम, सुमित्रा सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।