दो साईबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 23 हजार 580 रूपये की नगदी 4 फर्जी सिम कार्ड, 5 मोबाइल किए जब्त
दो साईबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से 23 हजार 580 रूपए नगद 4फर्जी सिम कार्ड, 5 मोबाइल किए जब्त
जुरहरा( डीग/ रतन वशिष्ठ)
ऑनलाइन लुभावने विज्ञापन डालकर लोगों से सम्पर्क कर उन्हे अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करने का काम करने वाले दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गांव लाडलाका की पुलिया से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 हजार 580 रूपये की नगदी तथा 4 फर्जी सिम कार्ड, 5 मोबाइल जब्त किए है।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि साईबर ठगी का काम करने वाले दो युवक लाडलाका गांव की पुलिया पर खड़े है, इस पर पुलिस मौके पर पंहुची जहां बताये गए हुलिए के अनुसार दो युवक खड़े मिले, जो पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया, उनसे पूछताछ की तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 23 हजार 580 रूपए की नगदी, 4 फर्जी सिम कार्ड तथा 5 मोबाइल मिले जिन्हे पुलिस ने जब्त किया है।गिरफ्तार युवक गांव मूसेपुर थाना कांमा निवासी जुनेद पुत्र सुबद्दी व मुशर्रफ पुत्र फारूख है। पुलिस ने इनके खिलाफ साईबर ठगी करने का मामला दर्ज किया है, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।