जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,10 घायल
खैरथल-तिजारा
खैरथल-तिजारा जिले में जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर विवाद हो गया जो कि खूनी संघर्ष में तबदील हो गया मामला चौपानकी थाना क्षेत्र के ग्राम बन्दापुर में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं। इनके सिर फूटने और फ्रैक्चर आने की बात सामने आई है। इन गंभीर घायलों को अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे की यह घटना है। घायलों के परिजन मुस्तीक ने बताया कि इकबाल के पिता नसीर ने 10 साल पहले इशाक व हुसैन से कुछ जमीन खरीदी थी। जिसकी रकम 10 साल पहले दे दी थी। उस समय जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। कहा गया कि बाद में कभी भी करा लेंगे। अब 10 साल बाद रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो उन्होंने रजिस्ट्री की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव में पंचायत हुई। तब रजिस्ट्री कराने की हां कर दी। लेकिन फिर भी रजिस्ट्री नहीं कराई। इस मामले में परिजनों के अनुसार पुलिस में रिपोर्ट भी दी गई है ।