दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक दुर्घटना के बाद लगा 4 किलोमीटर जाम, हजारों गाड़ियां फंसी
बहरोड: (अंकित यादव) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रात करीब 2 बजे से वाहनों का लंबा जाम लगा गया जिसमे दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रेंगते हुए निकलते दिखाई दिए रहे है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पनियाला थाना क्षेत्र में गांव मालपुरा के पास एक ट्रक एक्सीडेंट हो गया।साथ ही सोतानाला पुलिया के पास एक ट्रक खराब हो गया। जिससे गांव गुंती के पास ट्रैफिक जाम लग गया। हाईवे सड़क तीनों लाइनें और सर्विस सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। इस ट्रैफिक जाम में अतिआवश्यक सेवाओं की गाड़ियां, ट्रक, ट्रेलर, कंटेनर, कार, जीप, ट्रैक्टर ट्रॉली और विभिन्न राज्यों की रोडवेज बसें फंस गई।
मालपुरा से लेकर बहरोड की तरफ करीब 4 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है। गांव गुंती के होटल संचालक ने बताया कि रात करीब 2 बजे वाहनों का जाम लग गया था। जिसके बाद से ट्रैफिक रैंगता हुआ निकल रहा है। ट्रैफिक जाम को खुलवाने में पनियाला थाना पुलिस का बहरोड़ सदर पुलिस सहयोग कर रही है। सदर थाना अधिकारी राजेश यादव हाईवे सड़क पर तैनात है और ट्रैफिक को निकालने में जुटे हैं। पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है और ट्रैफिक चालू किया जा रहा है।