कृषि महाविद्यालय नौगांवा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन
नोगांवा,अलवर
सफलता मिलने की कोई उम्र नही होती - उमेश शर्मा
कृषि महाविद्यालय नौगांवा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय, नौगांव के द्वितीय वर्ष के सेमेस्टरके लिए सात दिवसीय NSS कैम्प का शुभारंभ शनिवार 16 मार्च 2024 को अधिष्ठाता महोदय प्रोफेसर एस एस यादव जी ने किया गया। सभी स्वयंसेवकों को पाँच समुह (1) लोटस ग्रुप (2) मैरीगोल्ड ग्रुप (3) सेफ्रॉन ग्रुप (4) लैवेंडर ग्रुप (5) हसलर्स ग्रुप में विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने का दायित्व दिया गया।
शिविर के छठे दिन माननिए श्रीमान उमेश जी शर्मा, तहसीलदार रामगड़ / नौगांव ने शिविर में पधार कर स्वयंसेवकों से परिचर्चा करी। कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता महोदय प्रोफेसर एस एस यादव ने श्रीमान शर्मा जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। डीन सर ने शिविर में संचालित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। श्रीमान उमेश जी शर्मा एनएसएस स्वयंसेवकों कृषि के नवाचार जेसे वर्षा जल के संरक्षण, कचरे के निस्तारण, मृदा क्षरण को रोकने के तकनिकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को अच्छे नागरिक बनने एवं देश की सेवा के लिए, साफ सफाई, कृषि का महत्व तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन की कठिनाइयों एवं उनके समाधान के और कार्य करने तथा अपने भविष्य के लिए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने बताया संघर्ष जीवन का भाग है और इससे कभी पिछे नहीं हटना चाहिए तथा लगातार परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। केवी के प्रभारी डॉ सुभाष यादव ने श्रीमान उमेश जी शर्मा जी की बातों का समर्थन किया और उनके समय देने के लिए धन्यवाददिया। इस शुभ अवसर पर KVK Incharge डॉ. सुभाष सर, डॉ. सुमन खण्डेलवाल, डॉ गणेश सर, डॉ सचिन वान्डेगर, आदि उपस्थित थे।