लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया होली पर्व
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक होली पर्व उपखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया। होली के उमंग में एक-दूसरे को रंग लगाया और मिठाईयां खिलाई। होली की उमंग में कालोनियों में डीजे पर युवा थिरके और नाच गाकर होली खेली। युवाओं की टोलियां सारा दिन एक-दूसरे पर रंग लगाने के लिए इधर-उधर घूमते रहे। युवाओं की टोलियां दोपहर करीब दो बजे तक होली खेलते रहे। वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया और फूलों से होली खेली।
शिव भक्तों ने सबकी खुशहाली के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। डीजे के धुनों पर नाचकर युवा वर्ग ने एवं ग्रामीणों ने जमकर गुलाल उड़ाया। कस्बे में युवाओं में गुलाल उड़ाने का उत्साह देखते ही बना। गलियों में महिलाओ ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई। युवाओं में रग लगाने का अधिक उत्साह रहा।
कहीं गुलाल से होली खेली गई तो कहीं पिचकारियों की फुहार जमकर बरसी।
आपसी भाईचारे, मस्ती और रगों से भरा फाल्गुन का त्योहार होली कस्बे व आस-पास के क्षेत्रों में धूम-धाम से मनाया गया। युवा ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों पर होली की मस्ती का रग चढ़ा दिखा। महिलाओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहीं बच्चों ने भी रगों के गुब्बारे भर कर छतों से ही राहगीरों पर फेंके। गली व मोहल्लों में भी बच्चों ने होली पर जमकर धमाल मचाया। इधर नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, में समस्त बलकर्मियों, प्रशिक्षुओं एवं संदीक्षा परिवार ने मिलकर होली पर्व को बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
- कमलेश जैन