राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सरकारी स्कूल परिसर में छोटे बच्चे को पिलाई गई दो घूंट जिंदगी की
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बे स्थित सरकारी स्कूल परिसर में पोलियो की दवा दो घूंट जिंदगी के छोटे बच्चे को पिलाई गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना मीना ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय परिसर में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। 19 जून से 21 जून तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में सरकार के निर्देशानुसार कोई भी बच्चा दवा पिए बिना नहीं रहे। इसके लिए स्थानीय स्टाफ के द्वारा घर-घर जाकर के परिजनों से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा खंडेलवाल, मनोज शर्मा, अध्यापक रमन अग्रवाल, जगमोहन जाटव, राकेश कूलवाल आदि मौजूद रहे।