अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार
नीमराना अलवर
थाना माढ़न थाना नीमराना की संयुक्त टीम गठित कर घटना से फरार मुलजिम को शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये जिस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी मुकेश कुमार उनि गठित टीम श्री हरदयाल सिह उनि थानाधिकारी नीमराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले अभियुक्त प्रकाश पुत्र श्री सतपाल जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी बाबरा गांव थाना झझर जिला झझर को दिनाक 9-8-2020 को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 07.08.2020 को एसएचओ हरदयाल सिंह उ.नि. मय जाप्ता नाकाबन्दी व लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने रवाना हो गस्त करता हुआ कस्बा नीमराना में समय करीब 3.20 पीएम पर नव आदर्श स्कुल के पास विजयबाग पहुचकर नव आदर्श स्कुल के सामने नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी गुजरे रहे वाहनों को चैक किये जा रहे थे कि समय 3.30 पी. एम. एक मोटरसाइकिल चालक विजय बाग की तरफ से आया जो मोटर साईकिल को नाकाबन्दी स्थल से 50 मीटर पहले गली में रोक हडबडी मे वापस मुडकर भागने लगा जिस पर एसएचओ व हमराही जाप्ता द्वारा दौड़ रोकने का प्रयास किया तो मोटर साईकिल चालक हडबडा गया जिसे देखा तो चालक हरे रंग टी-शर्ट व पैन्ट पहने हुए है, मोटर साईकिल के पीछे एक सफेद हरे रंग का छीटदार प्लास्टिक का बैंग बांधे हुआ है। तथा मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस जिसके नं. HR14N2615 थे. इस मोटर साइकिल चालक मोटरसाइकिल को छोड कर गली में भीडभाड वाले जगह में भाग गया जो बाजार में हमराही जाप्ता के द्वारा पीछा करने पर भीड में ओझल हो गया।
उक्त मोटर साईकल HR14N2615 की तलाशी ली गई व मोटर साईकिल नं. HR14N2615 की बैग की चैन को खोल कर देखा तो बैग में एक प्लास्टिक की पोलीथीन में गांजा भरा हुआ पाया गया जिनकी गिनती की गयी तो खाकी रंग के लिफाफे कुल 17 नग व हल्के पिल्ले रंग की पोलीथीन कुल 30 नंग मिले। एक पोलिथीन में एक मोबाइल टैम्बो कम्पनी का पुराना काले रंग का मल्टीमिडिया एक पर्स मिला जिसमें एटीएम, दो पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, वोटर आईडी प्रकाश पुत्र श्री सतपाल निवासी बाबरा झझर हरियाणा व के नाम से व एक आरसी मोटर साईकल न. एचआर 14 क्यु 1164 की मिली। मोटर साईकल मे रखे बैग में मिले कागजात को चैक किया तो उसमें उक्त गांजा के परिवहन करने के बारे में अनुज्ञा पत्र या लाईसेन्स चैक किया नहीं मिला इस प्रकार उक्त मोटर साईकिल न. HR14N2615 के चालक द्वारा अवैध गांजा का परिवहन करना अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से अवैध गांजा को व बैग में मिले कागजात व दस्तावेजो को कब्जे पुलिस लिया जाकर साथ लाये व इलेक्ट्रॉनिक कांटे से गांजा की थैली का तोल किया तो अवैध गांजा का कुल वजन मय पोलीथीन के 2 किलो 13 ग्राम हुआ व खाली पोलिथीन में 10 ग्राम वजन हुआ। कुल गांजा 02 किलोग्राम व 03 ग्राम मिला। मौके पर थानाधिकारी नीमराना द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर अवैध मादक प्रदार्थ को जब्त किया गया