गर्मी शुरू होने से पहले पानी का संकट गहराने लगा, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में कई दिनों से ब्राह्मण मोहल्ले में पानी सप्लाई बाधित होने से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी की बाधित सप्लाई को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग को लेकर नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीण नारायणपुर जलदाय विभाग अधिकारी से मिले तो उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनने से इंकार किया। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के इस तानाशाही रवैया से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन में दी मूल कॉपी को जलदाय विभाग अधिकारी के पास भेजा। तथा पानी समस्या का तुरंत समाधान करने की कहा है लेकिन ग्रामीण ज्ञापन सौंपने के बाद जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे तो वहां ग्रामीणों को को तवज्जो नहीं देने की ग्राम वासियों ने बात कही है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में जलदाय विभाग अधिकारी यदि 15 मीटर लाइन बढ़ाने से समस्या का हल हो सकता है तथा सप्लाई लाइन में अवैध कनेक्शनो को काट दिया जाए तो पानी की समस्या से निजात मिल सकती है। लेकिन इस कार्यवाही से विभाग बच रहा है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व उप प्रधान मातादीन गुर्जर,मनोज खण्डेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।